Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शाकाहार को बढ़ावा देने में पटेल समाज की अहम भूमिका, हर साल बांटते हैं सब्जी - इन्द्र कुमार

 अभनपुर । मरार पटेल समाज के तत्वावधान में अभनपुर में शाकम्भरी महोत्सव और सब्जी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू थे। अध्यक्षता पटेल समाज के जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले, प्रेस क्लब महासमुन्द के पूर्व अध्यक्ष आनंदराम पत्रकारश्री, संरक्षक ब्रम्हदेव पटेल, अभनपुर राज अध्यक्ष मनराखन पटेल, धर्मेंद्र पटेल, डॉ मधुसूदन पटेल, अनिल अग्रवाल, संचित तिवारी, दिलीप अग्रवाल, बलविंदर गांधी, राधाकृष्ण टण्डन, बबला यादव ,चेतन गुप्ता, संगीता शर्मा, रानू शर्मा पार्षदगण मंचस्थ थे।


उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक इन्द्र कुमार साहू ने कहा कि मरार पटेल समाज बहुत ही मेहनतकश और ईमानदार समाज है। उन्होंने मंच से नारा बुलंद किया कि "मरार समाज की क्या पहचान, सब्जी-भाजी और ईमान"। सब्जी वितरण करके शाकाहार को बढ़ावा दे रहे हैं। हर साल शाकम्भरी महोत्सव मनाकर लोगों को सब्जी का निःशुल्क वितरण करते हैं।

विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर साहू ने कहा कि बाड़ी के बिना खेती अधूरा है। इसलिए खेती-बाड़ी कहा जाता है। इसे सहेजकर रखने में पटेल समाज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने मंडी बोर्ड की ओर से शाकंभरी स्तम्भ बनाने की घोषणा की।

जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले ने कहा कि पटेल समाज द्वारा सर्व समाज को एक मंच में लाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। साथ ही दान की महत्ता को स्थापित किया हुआ है। मानव जाति के कल्याण और समरसता की दिशा में पटेल समाज का कार्य अनुकरणीय है। अन्य अतिथियों ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया। संचालन महेंद्र पटेल और आभार ज्ञापन ईश्वर पटेल ने किया।

इस अवसर पर राधेश्याम पटेल ,पंचू पटेल ,नेतू राम पटेल, धीमान पटेल बंसी पटेल सुखेंद्र पटेल गोपेश्वर पटेल झाड़ी राम पटेल दुष्यंत पटेल ,रिखीराम पटेल ,सरोज पटेल, सखाराम पटेल, कन्हैया पटेल, दुधारू पटेल, टेक राम पटेल ,राधेश्याम पटेल ,भारत पटेल ,गोपाल पटेल, ओम प्रकाश पटेल, कोमल पटेल पचकोट पटेल ,नंदकुमार पटेल नरेश पटेल ,महेश पटेल ,रामूराम पटेल बिदाराम पटेल, खेलन पटेल काशीराम पटेल ,गंगाराम पटेल गयाराम पटेल ,व्यास नारायण पटेल , तिहारू राम पटेल ,दौवा राम पटेल , महेश्वर पटेल ,महादेव पटेल , मातृशक्ति के रूप में महिलाएं एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.