रायपुर। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा का हाल-चाल जानने सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा MMI हॉस्पिटल पहुंचे। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने अस्पताल पहुंच कर उनका हाल-चाल जाना और डॉक्टर से समुचित जानकारी प्राप्त ली। साथ ही उन्होंने उनके बेहतर इलाज के लिए भी डॉक्टरों से चर्चा की है।
गौरतलब है कि विधानसभा में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान अचानक कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का स्वास्थ्य खराब हुआ, अधिकारी उन्हें लेकर एमएमआई हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ा था। इस दौरान सबके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनका हाल चाल जाना और जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।