रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए बजट 9 फरवरी को पेश किया जाएगा। बतौर वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना पहला बजट 9 फरवरी को पेश करेंगे।
आपको बता दें कि इस साल बजट पिछली बार की तुलना में समय से काफी पहले आयोजित किया जा रहा है। यह सत्र लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहले आयोजित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बजट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, पिछले कुछ दिनों से लगातार वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभागवार बजट की तैयारी कर रहे हैं। विभागीय मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक कर वित्त मंत्री ने योजनाओं का खाका खींच लिया है।
आज विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट सत्र की पूरी रूपरेखा की जानकारी देंगे।