Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शिक्षित समाज : जैविक खेती से ही समाज का विकास सम्भव - ईश्वर पटेल

महात्मा ज्योतिबा फुले ,माता सावित्रीबाई फुले ,संत शिरोमणि भुवनेश्वरी शरण जी व्यास जैसे गौरवशाली इतिहास रहा है मरार समाज का - कपिल देव पटेल


रायपुर। मरार पटेल समाज जामगांव राज का वार्षिक उत्सव और शाकंभरी महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ ग्राम अटंग में मनाया गया। पूरे गांव में माता शाकंभरी की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात हवन-पूजन का कार्यक्रम संध्या 4 बजे के बाद अतिथियों का आगमन एवं स्वागत सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल, अध्यक्षता कपिलदेव पटेल जामगांव राज अध्यक्ष, विशेष अतिथि -वासुदेव पटेल तहसील अध्यक्ष कुरूद, बंशीलाल पटेल संरक्षक जामगांव राज ,सियाराम पटेल अध्यक्ष बगौद राज,भगवती पटेल अध्यक्ष तरेंगाराज,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष कलीराम साहू ,उपाध्यक्ष फतेहलाल तारक उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जामगांव राज अध्यक्ष कपिल देव पटेल ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारे समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। जहां महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्रीबाई फुले जैसे महान समाज सेवक पैदा हुए। जिन्होंने भारत में रूढ़िवादी परंपराओं को दूर करने, दलित पिछड़ा वर्ग को ऊपर उठाया तथा शिक्षा का अलख जगाया। माता सावित्रीबाई फुले जो भारत की प्रथम महिला शिक्षिका के रूप में आई और महिलाओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया । हमें गर्व है कि हमारे समाज में भुवनेश्वर शरण जी व्यास जैसे महान संत पैदा हुए । जिनका आज भी आश्रम शिरकट्टी में स्थित है ।

आज के दौर में निश्चित रूप से समाज में जागरूकता आई है, विगत 5 वर्षों से रायपुर नगर घड़ी चौक में जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल के नेतृत्व में भव्य सब्जी वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसका अनुसरण पूरे प्रदेश में हर जगह हो रहा है। समाज को एक नई पहचान मिल रही है निश्चित रूप से लोगों के अंदर सामाजिक चेतन आई है ।


जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मरार समाज मेहनतकश समाज है। सैकड़ों वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी खेती-बाड़ी का कार्य करते आ रहे हैं लेकिन उन्नत कृषि को ना अपनाने तथा साधनों के अभाव में समाज आज भी पीछे है। जब तक समाज का हर एक व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होता तथा अपने अधिकार को जब तक नहीं समझेगा तब तक मरार समाज को विकसित समाज किस श्रेणी में गिनती नहीं होगा । अब हम सबको बदलना होगा , हमें अपनी सोच को बदलनी होगी उन्नत और जैविक खेती को अपनाना होगा अपने बच्चों को शिक्षित बनाना होगा और अन्य व्यवसाय की ओर अग्रसर करना होगा इसके लिए सिर्फ नेतृत्व द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

परिक्षेत्रवार ऐसे 5-10 बच्चों का चयन करें जो बच्चे पढ़ने में होशियार हो और आर्थिक रूप से कमजोर हो उन बच्चों को समाज पढा़ने का बीड़ा उठाएं ताकि आगे चलकर हर क्षेत्र में हमारे बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर ,आईएएस ,आईपीएस और भी बड़े अधिकारी बनकर अपने साथ-साथ समाज का नाम भी रोशन करें। साथ ही साथ ऐसे छोटे व्यापारी जो पैसे के अभाव में व्यापार को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं । उन्हें बिना ब्याज का पैसा देकर उनके व्यापार को आगे बढ़ाने में सहयोग करें ताकि व्यापार के क्षेत्र में भी समाज आगे आए।

इस कार्यक्रम में सभापति के रूप में बंसीलाल पटेल , उपसभापति अंजोरी पटेल, पूर्व अध्यक्ष बैसाखु राम पटेल, दुर्गेश पटेल ,गोपी राम पटेल ,महेश पटेल, महेन्द्र पटेल, नूतन पटेल ,लालजी पटेल, दुर्गेश पटेल ,खिलावन पटेल, राधेश्याम पटेल, भागीरथी पटेल, शोभाराम पटेल ,गोपाल पटेल ,सीताराम पटेल, मनहरण पटेल ,ईश्वर पटेल, चिंताराम पटेल, मिलन पटेल, मोती पटेल ,दीपक पटेल, चमन पटेल ,कोमल पटेल ,घणाराम पटेल ,नरेश पटेल ,मोहन पटेल ,आनंद पटेल ,रामानंद पटेल ,वेदराम पटेल षुरषोत्तम पटेल, मोती राम पटेल जनता पटेल, नेक राम पटेल, धनेश्वर पटेल ,नंदलाल पटेल ,मकसूदन पटेल, पारस पटेल ,खोमन पटेल ,खिलेश्वरी पटेल ,रामेश्वर पटेल ,खोमेंद्र पटेल ,शालिक राम पटेल,आकाश पटेल नवीन पटेल और भी जामगाँव राज के पदाधिकारी, मातृशक्ति तथा ग्राम अटंग के सामाजिक जन बृहद रूप में उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.