Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सर्व समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. संजीव कर्मकार महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने तैयार , भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने समर्थक कर रहे मांग

 महासमुन्द । सर्व समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कर्मकार 'वशिष्ठ' को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से आम चुनाव 2024 मे सांसद प्रत्याशी भाजपा से घोषित करने की मांग की जा रही है। प्रेस क्लब महासमुन्द में आयोजित प्रेसवार्ता में आज सर्व समाज के पदाधिकारियों ने उम्मीदवारी की ताल ठोंक दी है।



एसआर बंजारे, महंती, रामाश्रय यादव आदि ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी के लिए प्रोफेसर डॉ संजीव कर्मकार को सतनाम समाज जिला महासमुंद, सरायपाली, झलप पटेवा, गरियाबंद, धमतरी, राजिम, बिन्द्रानवागढ़ से समर्थन मिलने का दावा किया गया है। यादव समाज से भी सम्पूर्ण लोकसभा से समर्थन, ब्राम्हण समाज सरायपाली क्षेत्र, कोलता समाज लोकसभा विशेषकर सरायपाली बसना क्षेत्र से, अघरिया एवं मरार पटेल समाज महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से समर्थन मिलने का दावा किया गया है। मोहंती समाज, आदिवासी समाज का भी समर्थन प्राप्त होने का दावा किया गया है। उन्हें अनुसूचित जाति एवं जनजाति के संरक्षक, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा से सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त है। उन्हें गायत्री परिवार, राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ के अनुसंगिक संगठनों के स्वंसेवकों का सहयोग , महाविद्यालय कार्यकर्त्ता, एवं साधु संतो, कबीर पंथी, गुरुजनो का आशीर्वाद एवं सहयोग प्राप्त होने का भी दावा किया गया है।

पत्रकारों के समक्ष पेश किया बॉयोडाटा

प्रोफेसर डॉ संजीव कर्मकार और उनके समर्थकों ने प्रेसवार्ता में कहा कि वह एक उच्च शिक्षा प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के विद्वान हैं । उन्होंने अपनी पढ़ाई गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर, आज के NIT रायपुर है। गवर्नमेंट टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई, IIT खड़गपुर, सम्बलपुर यूनिवर्सिटी ओड़िसा से संपन्न किया। उन्होंने MCA ऑनर्स , MTech कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, PhD कंप्यूटर एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मे पूर्ण किया। तत्पश्चात 2022 मे इन्होने समूचे विश्व की सबसे बड़ी डिग्री DSc (डॉक्टर ऑफ़ साइंस) सम्बलपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त किया। वे कई अंतराष्ट्रीय संस्थानों के एग्जीक्यूटिव भी हैं जैसे इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ इंजीनियर अमेरिका, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ हाइड्रो लॉजिकल साइंस अमेरिका, भारत के भूमि संसाधन के देख रेक करने वाले विभाग के सोसाइटी इंडियन सोसाइटी ऑफ़ साइल सुर्वे एंड लैंड उसे प्लानिंग गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के आजीवन सदस्य हैं। छत्तीसगढ़ कौंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से 2007 मे यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी ले चुके हैं। वे कई भारतीय अग्रणी संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी IIT, इसरो ISRO, इंडियन स्टैटस्टिकल साइंस IIS, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रॉपीकल मेटेॉलॉजी IITM, सम्बलपुर यूनिवर्सिटी, इलाहबाद यूनिवर्सिटी, रीवा यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थानों मे अपना बहुमूल्य योगदान दे चुके हैं। इन्होने अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई किताबें लिखी है, जो इंडोनेसिया मलेशिया क्रोसिया ऑस्ट्रेलिया जर्मनी ब्रिटेन मे प्रकाशित है। इन्होने अंतराष्ट्रीय स्तर पर 60 शोध किये, जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्य हैं। इनके पास इंजीनियरिंग फील्ड से 4 इंजीनियर PhD कर चुके हैं। इन्होने भारत एवं अंतराष्ट्रीय स्तर जर्मनी, ऑस्ट्रेलेया एवं साउथ अफ्रीका मे 12 पेटेंट दिए जो अंतराष्ट्रीय जगत के सर्वाधिक उपलब्धियों मे से हैं। प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कर्मकार के और कई विषय हैं जिससे वे भारत के कुछ गिने चुने विद्वानों मे शुमार किये जाते है।


सामाजिक सरोकार और योगदान

उन्होंने बताया कि सामाजिक सेवा की पृष्ठभूमि भी बहुत महत्वपूर्ण है। आरम्भ मे वे महासमुंद मे 2004 से गायत्री दीक्षा लेकर ग्रामों मे जाकर सेवाएं देने लगे। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़कर महासमुंद मे सामाजिक समरसता एवं कुटुंब के लिए सेवाएं दिए। वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रथम वर्ष शिक्षित वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध वर्ग के अधिकारी हैं। वर्तमान मे समाज के लोग एक होकर उनमे एकता सद्भाव समानता बढे, जातीय संघर्ष न हो, नारी सुरक्षित हो, स्वरोजगार बढे, समाजो की परंपराएं अक्षुण्ण रहे, सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा हो, संस्कृति सुरक्षित रहे, हिन्दू की रक्षा हो, जातपात समाप्त हो, शिक्षा एवं स्वस्थ का अधिकार सुरक्षित रहे, प्रत्येक व्यक्ति व समाज सुरक्षित रहे, उनमे स्वतंत्रता व समानता का बोध हो इन्ही विषयों को लेकर सर्व समाज समन्वय महासभा (सामाजिक लोकतंन्त्र) संगठन की स्थापना किया। इस संगठन के माध्यम से समाजों को जोड़कर समाज के माध्यम से लोगो के आर्थिक, सामाजिक एवं धार्मिक हितों की रक्षा कर रहे हैं। अभी प्रदेश भर मे 53 बच्चों को जो मजदूर बन गए थे, उन्हें निशुल्क भारत के रोजगार उनमुख अग्रणी संस्थान सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलगी संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ मे पढ़ा रहे हैं। महासमुंद से 17 ऐसे बच्चे हैं, जो इनके मार्गदर्शन में पढ़ाई कर रहे हैं। अभी हाल ही मे प्रदेश भर के 22 लोगों को ई- रिक्शा प्रदान किया गया है। प्रत्येक वर्ष 600 निर्धन लोगों के लिए कम्बल वितरण का काम कर रहे हैं। चिकित्सा क्षेत्र मे कई निर्धन लोगों की रक्षा कर चुके हैं।


यह है उनकी पंचवर्षीय योजना

अपनी पंचवर्षीय योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि महासमुंद मे एक विश्वविद्यालय स्थापना, माता पिता के रहने व आध्यात्मिक उन्नति हेतु आनंद आश्रम, सरायपाली को पृथक जिला बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में अपने योगदान के संबंध में बताया कि भाजपा के लिए उनका योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के राष्ट्र कल्याण हेतु पारित UCC को समर्थन देते हुए आदिवासी भाइयों को साथ लेकर सभी समाज के सहयोग से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से समर्थन जुटाकर प्रधानमंती को रिपोर्ट प्रस्तुत किए। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी घोषणा पत्र में सिकासेर नहर लिंक परियोजना महासमुंद-गरियाबंद को शामिल कराने में अहम भूमिका निभाई। उनका दावा है कि भाजपा के प्रादेशिक कार्यालय मे वे 2015 से सक्रिय हैं। भाजपा के युवा मोर्चा सोशल मीडिया के वे प्रदेश सालाहकर रहे।

बस्तर में बीता बचपन, आदिवासियों से है लगाव

प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कर्मकार का पैतृक निवास दंतेवाड़ा जिले के ग्राम बड़े बचेली है। उनका जन्म 1975 मे रायपुर मे हुई। उनका बचपन ग्राम बड़े बचेली आदिवासी भाई-बहनो के साथ बीता। उनकी स्कूली शिक्षा ग्राम बड़े बचेली के आदिवासी कल्याण विभाग के सुदूर जंगल के बीच छोटे से स्कूल मे हुई। यही कारण है कि उनके अधिकतर नजदीकीपन अनुसूचित जाति एवं जनजातयों से हैं। वे आदिवासियों के जल जमीन जंगल की रक्षा चाहते हैं, एवं उनके सुव्यावस्थित आरक्षण के पक्षधर हैं. वर्तमान में पिछले 20 वर्षों से महासमुंद के अयोध्या नगर में निवासरत हैं और जनसेवा कर रहे हैं ।

महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने का आग्रह

विभिन्न समाज प्रमुखों द्वारा विशेष अनुरोध और सहयोग देने की उनसे की गई आग्रह के पश्चात उन्होंने लोकसभा महासमुंद से सांसद के प्रत्याशी के रूप मे अपना आवेदन प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को दिया है। उन्होंने कहा केवल सेवा के लिए इस महत्वपूर्ण दायित्व मे आ रहे हैं । इसके लिए वे महासमुंद के पिछड़ापन दूर करने के लिए बेहद संवेदनशील है। उनका कहना हैं महासमुंद शिक्षा, स्वस्थ, स्वरोजगार रोजगार, क़ृषि क्षेत्र मे पिछड़ गया है। जिसे आगामी 5 वर्षो मे सुनियोजित करना है। महासमुंद के पास भौगोलिक एवं प्राकृतिक सम्भावनाओं मे कोई कमी नहीं है।


प्रोफेसर कर्मकार के पास कई रोजगार उनमुख योजनाए हैं। लघु उद्योग, ग्राम उद्योग, सिचाई की योजनाए हैं, जिसे लागू करेंगे। क़ृषि, गौ रक्षा, पर्यावरण, पर्यटन को बढ़ाने की कई योजनाए हैं। व्यापार एवं उद्योग कोरिडोर निर्माण के कई योजनाए हैं. वे सभी समाजो मे एकता के साथ सभी मे सामान विकास के पक्षधर हैं. वे सामाजिक भेदभाव को मान्यता नहीं देते सभी के लिए सामान अधिकार के साथ सभी का सामान विकास चाहते हैं. उन्हें विश्वास है कि सभी समाज इस हेतु उन्हें सहयोग करेंगे। अभी हाल ही मे उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रान्त सर्व समाज महासम्मेलन 2024 महासमुंद में कराया। इस महासम्मेलन में राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला के अध्यक्ष सहित किसान संगठन भी शामिल हुए। इस महासम्मेलन मे 10 सामाजिक मांग को केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग किया गया ।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.