Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा 22 लाख का सोना-चांदी, हिरासत में दो तस्कर

Document Thumbnail

 महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला पुलिस के सायबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस ने 22 लाख के जेवहरात के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। पुलिस को ये कामयाबी सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान मिली है।


दरअसल पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दिनांक 27.01.2024 को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की फोर्ड कंपनी की ईको स्पोर्ट कार क्रमांक CG 04 MS 6711 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया, कार में 2 व्यक्ति सवार थे। जिनसे पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई, वाहन के पिछला सीट के नीचे एक चेम्बर मिला, जिसे उक्त वाहन चालक से खोलवाया गया, जिसमें एक थैला के अन्दर दो पैकेट मिला, पैकेट के संबंध में पूछताछ करने पर चॉंदी एवं सोने के आभूषण का पैकेट होना बताया।

पुलिस की टीम के द्वारा थैला के अंदर 2 पैकेटों खोल देखने पर एक पैकेट में 4 नग चॉदी की सिल्ली वजनी 23.790 कि.ग्रा. एवं दूसरे पैकेट में पुरानी इस्तेमाली आभूषण सोना वजनी 81 ग्रा. मिला। पुलिस की टीम के द्वारा चॉदी की सिल्ली एवं सोने के आभूषण के संबंध में वैध दस्तावेज व कागजात पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। उक्त व्यक्तियों के द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही होना बताये। पुलिस की टीम को उक्त चॉदी की सिल्ली एवं सोने के आभूषण को सोनपुर ओडिसा से रायपुर से आगे ले लाना बताये। उक्त संदिग्ध व्यक्तियोें के पास से चॉदी की सिल्ली कुल वजनी 23.790 कि.ग्रा. कीमती 17,12,880 रूपये एवं पुरानी ईस्तेमाली सोने के आभूषण वजनी 81 ग्राम कीमती 5,18,400 रूपये, एक ईको स्पोर्ट कार कीमती 6,00,000 रूपये तथा 02 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमती 8000 रूपये कुल जुमला कीमती 28,39,280 रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया तथा की गई कार्यवाही की सूचना DRI टीम को दे दी गई। अवैधानिक रूप से उड़ीसा बढ़गढ़ से परिवहन करने वालों से जप्त कर 102 की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.