महासमुंद : 75 वाँ गणतंत्र दिवस महासमुंद जिले में पूरे गरिमामय तरीक़े से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर सुबह 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी लेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि अग्रवाल का समारोह स्थल पर आगमन सुबह 8:58 बजे होगा। 9:00 बजे ध्वजारोहण एवं सलामी लेंगे। 9:03 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे। 9:15 बजे से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। सुबह 9:30 बजे मार्च पास्ट, सुबह 9:50 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10:20 बजे विभागीय झांकियों का प्रदर्शन, 10:30बजे पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण और सुबह 10:45 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।