नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए संगठन को पूरी मज़बूती के साथ तैयार करने में जूता हुआ है। इसी क्रम में पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 23 राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। पार्टी द्वारा ज़ारी इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की नेत्री लता उसेंडी को भी बड़ी ज़िम्मेदारी गई है।
उन्हें ओडिशा में बतौर सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं लोकसभा की चाबी कहलाने वाले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बैजयंत पांडा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विनोद तावड़े को बिहार, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल का ज़िम्मा दिया गया है।