Coronavirus in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 की एंट्री हो गई है। एम्स की वायरोलाजी विभाग की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
एम्स रायपुर की वायरोलाजी विभाग की लैब में 40 से ज्यादा मरीजों के सैंपल की जांच की गई थी। इनमें दो दर्जन से ज्यादा मरीजों में नया वैरिएंट मिला है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है।