रायपुर। देशभर में इस समय गणतंत्र दिवस को लेकर एक ख़ास उमंग की लहर है। इस 26 जनवरी को पूरा देश 75वें गणतंत्र दिवस मानाने की धूम है। भारत का हर एक नागरिक देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है।
वहीं देश के साथ मध्यप्रदेश भी देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कई रंगा-रंग कार्योक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।