CG Naxal Attack : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकलगुड़ेम में माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री श्री साय ने चिकित्सकों को जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे।
CG Naxal Attack :नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा

बता दें कि सुकमा पुलिस ने टेकलगुड़ा में हाल ही में नया पुलिस कैंप खोला है. माओवादियों के कोर एरिया में कैंप खुलने से पीएलजीए की बटालियन ने इसका विरोध किया है. मंगलवार को कैंप की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया. दोपहर करीब 12.30 बजे से फायरिंग शुरू हुई जो 4 बजे तक चलती रही. इस मुठभेड़ में 14 जवान घायल हो गए. वहीं 3 जवानों के शहीद होने की सूचना मिली है. सभी घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है. बता दें कि टेकलगुड़ा वही इलाका है जहां 22 जवान शहीद हुए थे. बताया गया है कि घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है.




.gif")
