Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले बसना से पिथौरा तक भगवान श्रीराम के झण्डों के साथ कार रैली

 बसना। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के बड़े सुपुत्र एवं नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में बसना से लेकर पिथौरा तक 387 गाड़ियों का कार रैली निकाली गई।


हिंदू समुदाय के लोगों ने भगवान की तस्वीर वाले झण्डे लेकर सर्वप्रथम बसना के हाई स्कूल मैदान में भगवान श्रीराम जी की जयकारे व पूजा अर्चना के पश्चात कार रैली खेमडा रोड बायपास होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से सरायपाली बायपास से पुनः नगर प्रवेश कर कबीर चौक व मुख्य चौक शहीद वीर नारायण सिंह चौक होते जनपद चौक से रायपुर बायपास से भगतदेवरी एवं सांकरा पहुंचा जहां हजारों रामभक्तों ने भगवान श्रीराम जी की पूजा अर्चना कर जय श्री राम जय जय श्री राम के जयकारे लगाते कार रैली का भव्य स्वागत किया व रैली में शामिल हुए।


बड़े ही उत्साह एवं उमंग से कार रैली पिथौरा नगर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान बसना से पिथौरा तक पुरा राष्ट्रीय राजमार्ग जय श्री राम जय जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।कार रैली के पिथौरा नगर पहुंचने पर नगरवासियों के द्वारा श्रीराम जी की पूजन कर पुष्पवर्षा करते रैली का भव्य स्वागत किया गया। समस्त नगरवासियों ने कार रैली के साथ नगर भ्रमण किया। इस दौरान बसना एवं पिथौरा नगर में जगह जगह कार रैली का स्वागत किया।

इस भव्य कार रैली में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी,विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि विक्की सलुजा, पार्षद शीत गुप्ता,विकास वाधवा, निर्मलदास,कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, बसंत पटेल, मोहित पटेल, शिवकिशोर साहू, अश्वनी प्रधान,संतोष अग्रवाल, आनंद मित्तल, मुकेश अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, हरजिंदर सिंह,सुवर्धन प्रधान, त्रिलोचन भोई, सुजीत महाराज,कमलेश डड़सेना,जतिन ठक्कर, कोमल मोहंती,किरण पटेल, नरेन्द्र बोरे, छबिलाल रात्रे,राधेश्याम नायक, विजय चौधरी, सन्नी रोहिल्ला सहित हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.