बसना। ग्राम भगतदेवरी स्थित न्यु क्रिएशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। मुख्य अतिथि व आयोजकों के द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय परिवार की ओर से विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, गीत एवं नृत्य प्रस्तुति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
यदि हमारे पास ज्ञान ना हो तो हमारा जीवन सुख सुविधा व मान सम्मान से वंचित रह जाता है। इसलिए हम सभी को मिलकर शिक्षा क्षेत्र में और अधिक जोर देना होगा। इस मौके पर संचालक मंजीत कनेर, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,प्राचार्य तारेन साहू, सरोजिनी कनेर, जनपद सदस्य हेमंत कौशिक, सरपंच ललित सिदार, पूर्व सरपंच सानमोती चौहान, दुर्गा शंकर जोशी, रामचंद्र नायक, किरण पटेल, अन्नु साहू, मुकेश प्रधान, विद्यालय परिवार सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहें।