Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

खुद के घर का सपना हुआ साकार, प्रधानमंत्री आवास योजना से खुशी और सम्मान के साथ जीवन जी रही है

 महासमुंद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के 60759 हितग्राही खुशी और सम्मान योजना के तहत बने आवासों में रह रहे हैं। जिले में योजना अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 73266 आवास स्वीकृत किए गए है। जिसमें से आज तक 60759 आवास पूर्ण एवं 12507 आवास प्रगतिरत है। इसमें से प्रथम किस्त की राशि फरवरी 2023 में जारी किया गया है।


जनपद पंचायत महासमुन्द अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरपुर जिला मुख्यालय से 41 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गांव में बकुल समेद्दार एकल महिला अत्यंत गरीब स्तर से जीवन यापन कर रही थी तथा कच्चे जर्जर मकान में रहकर गुजारा किया करती थी। जिसको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। बकुल 65 वर्ष की वृद्ध महिला है जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है। पति की मृत्यु के पश्चात् उनका जीवन बहुत कठिनाई से भरा रहा। उनके मन में एक पक्का आवास का सपना अधूरा सा रह गया था। लेकिन इस योजना ने इनका सपना साकार किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत बकुल को 2020-21 में आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति के बाद प्रथम किस्त 25000 रूपए जारी किया गया। इसके तुरंत बाद उन्होंने आवास निर्माण कार्य प्रारंभ किया। 20 जून 2023 को लेंटर लेवल तक का निर्माण हुआ व दूसरे किस्त की राशि 40000 रुपए के लिए एफटीओ किया गया। 05 सिंतम्बर 2023 को रूफ कास्ट लेवल में जियो टैग पश्चात् तृतीय किस्त की राशि 40000 रूपए के लिए एफटीओ किया गया। कुछ दिन के बाद 15000 रूपए की अंतिम किस्त भी जारी कर दी गई। इस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कुल 120000 रूपए प्रदाय की गई। इस तरह आवास निर्माण पूर्ण हुआ व बकुल समेद्दार का सपना भी साकार हुआ। आज वे उस घर में अपने पति की यादों को संजोकर रखी है और इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते नहीं थकती।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.