Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रामविचार नेताम बनाए गए प्रोटेम स्पीकर, विधानसभा अध्यक्ष सहित विधायकों दिलाएंगे शपथ

 रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की प्रारंभिक कार्रवाई के लिए प्रोटेम स्पीकर का चुन लिया गया है। वरिष्ठ बीजेपी विधायक रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। प्रोटेम स्पीकर के रूप में नेताम नवनिर्वाचित विधायकों व विधानसभा अध्यक्ष को शपथ दिलायेंगे। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को होगा, जिसमें रामविचार नेताम सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।


बता दें रामविचार नेताम रामानुजगंज से विधायक हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की को 29663 वोट से हराया है। रामविचार नेताम ने शिक्षक की नौकरी से त्यागपत्र देकर साल 1990 में तत्कालीन पाल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में नेताम को जीत हासिल हुई थी. इसके बाद लगातार साल 1993, 1998, 2003, 2008 में विधानसभा चुनाव जीते. साल 2013 तक रामानुजगंज विधानसभा सीट से ये विधायक रहे हैं। रामविचार नेताम साल 2004 में पहली बार आदिम जाति कल्याण विभाग और राजस्व विभाग के मंत्री बने। साल 2005 से लेकर साल 2008 तक गृह जेल और सहकारिता विभाग के मंत्री रहे। लगातार 2013 तक पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग विधि विधायी कार्य समेत कई विभाग के मंत्री रहे। साल 2016 से लेकर साल 2022 तक छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.