Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राष्ट्रीय टोंग इल मो डू चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने मारी बाजी, छत्तीसगढ़ प्रदेश को मिला प्रथम स्थान

 महासमुंद। नीलांचल सेवा समिति बसना और जिले के खिलाड़ियों ने 12 वीं राष्ट्रीय टोंग इल मो डू कराते चैंपियनशिप दिल्ली में परचम लहराया । आयोजन 1 दिसम्बर 2023 से 3 दिसम्बर 2023 तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। जिसमें 12 महिला एवं 8 पुरुष की टीम छत्तीसगढ़ की प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ को पदक दिलाये। 


ज्योति चक्रधारी,वंशिका चौहान गोल्ड मेडल,मोनिषा चक्रधारी, प्रिंसी कुर्रे,विभा गावड़े,ईशा साहू ,शारदा निर्मलकर सिल्वर मेडल,सीमा ठाकुर,सीमा मिर्धा,जितेश्वरी, रेशमा पटेल ब्रॉन्ज़ मेडल,फुलेश्वरी ध्रुव गोल्ड मेडल एवं पुरुष टीम की प्रतिनिधित्व करते हुए पदक दिलाया। गजेंद्र नारंग गोल्ड मेडल,मुकेश बाग,टाकेश्वर चिराम,बृजेश मिश्रा सिल्वर मेडल,दीपक निषाद ,प्रकाश पटेल सिल्वर मेडल,तनुज यादव ,विजय चक्रधारी, 20 सदस्यों की टीम छत्तीसगढ़ परचम दिल्ली में लहराया और प्रदेश का नाम रोशन किया। 

कोच वीरेंद्र कुमार डड़सेना एवं मैनेजर के रूप मे राजेश चक्रधारी और जगन्नाथ साहू टीम उपस्थित रहे यह टीम  उपेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में 12 वीं राष्ट्रीय टोंग इल मो डू चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर छत्तीसगढ़ राज्य का पूरे देश में नाम रोशन किया।  उपेंद्र प्रधान  ने खिलाड़ियों को  शुभकामनाये देते हुए सभी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।खिलाड़ियों ने विधायक  डॉ संम्पत अग्रवाल  का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त कर किया। 

विधायक  डॉ संम्पत अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के  लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे । सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद और सुभकामनाएं दी । सभी खिलाड़ियों ने हृदय से आभार व्यक्त किये ।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.