Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राजधानी में एंबुलेंस से हो रही थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने लाखों रुपए का नशीला पदार्थ किया बरामद

 रायपुर। राजधानी में पुलिस ने एंबुलेंस में गांजा तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 72 अलग-अलग पैकेट में रखा हुआ करीब 364 किलो गांजा बरामद किया है।


आमानाका थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि डूमर तालाब चाणक्य स्कूल टर्निग के पास एक एम्बुलेस खड़ी थी, जिसमे वाहन चालक मिलाकर चार व्यक्ति है तथा उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा है, सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये तथा चालक मौके पर पकड़ा गया।

वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सूरज खुंटे पिता कृष्णलाल खुंटे उम्र 22 साल साकिन ग्राम डोंगियाभाठा थाना भटगांव जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ का होना बताया तथा अपने भागे हुए साथी का नाम गोलू चन्द्रा तथा अन्य दो का नाम मालूम नही होना बताया। वाहन को चेक करने पर उसमे 72 पैकेट ब्राऊन कलर के रेपर से सील पैक मादक पदार्थ गांजा भरा होना पाया गया। उक्त मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछने पर गांजा को उडिसा से लाना तथा बलौदाबाजार से अन्य राज्य अपने फरार साथी गोलू चन्द्रा के साथ मिलकर ले जाना बताया।

मामले में पुलिस ने एंबुलेंस क्रमांक CG/04/HD/ 8385 (कीमत 10 लाख) और 72 पैकेट में बंद 364 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 36 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस आरोपी सुरज खूटे और उसके साथियों के खिलाफ एन. डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.