रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण के बाद आज नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग मंत्रालय में सुबह 11 बजे आयोजित होगी। कहा जा रहा है कि बैठक में कई फैसले लिए जा सकते हैँ।
प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के साथ मुख्य सचिव और सभी सचिव मौजूद रहेंगे। सीएम साय ने बताया कि चुनाव के दौरान पीएम मोदी की गारंटी और मेनिफेस्टो जारी किया गया था। अब इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, साथ ही इसे किस तरह से लागू करेंगे, उस पर बात होगी।
साय की पहली कैबिनेट बैठक में मोदी की गांरटी और घोषणा पत्र में किए गए वादों पर भी चर्चा किया जाएगा। इसके साथ ही कई योजनाओं पर निर्णय और सभी सेक्रेटरी के साथ परिचात्मक चर्चा होगी। वहीं बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार चुनावी घोषणा के अनुसार बड़े फैसले ले सकती है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने कैबिनेट की पहली बैठक में गरीबों को 18 लाख आवास, पीएससी की जांच समेत कुछ और बड़े फैसले लेने की घोषणा की है।