Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

चार दिन में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग

 Earthquake in Delhi :  दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को एक बार फिर तीन दिन में दूसरी बार भूकंप के तेज झटके लगे हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर इतनी थी कि लोग को बड़ी अनहोनी का डर सताने लगा है। दरअसल, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। इससे डरे सहमे लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर आ गए। वहीं, अब लगातार लग रहे भूकंप के तेज झटकों से भूकंप वैज्ञानिकों को भी बड़ी अनहोनी का डर सताने लगा है। 


भूकंप वैज्ञानिक के मुताबिक हिमालय के भूकंप संभावित क्षेत्र में बसा नेपाल उन देशों में है जहां पर भूकंप का सबसे अधिक खतरा है और इसमें भी पश्चिमी पहाड़ी क्षेत्र में बड़े भूकंप आने की आशंका है। सरकार की ‘पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेस्मेंट' (पीडीएनए) रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल भूकंप के लिहाज से दुनिया का 11वां सबसे खतरनाक देश है। इसलिए जब नेपाल की पश्चिमी पहाड़ियों में शुक्रवार देर रात 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया तो यह इस महीने का पहला भूकंप नहीं था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम नेपाल में शुक्रवार करीब मध्य रात्रि आया भूकंप 2023 में आए 70 भूकंप में से एक है।

नेपाल स्थित राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र में वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक भरत कोइराला ने बताया, ‘‘भारतीय और यूरेशिया टेक्टॉनिक प्लेटों में लगातार टक्कर हो रही है जिससे बहुत ही अधिक ऊर्जा उत्पन्न होती है।'' उन्होंने कहा कि नेपाल इन दोनों प्लेटों की सीमा पर है जो भूकंप के मामले में अतिसक्रिय इलाकों में आता है और इसलिए नेपाल में भूंकप आना सामान्य है। कोइराला ने कहा, ‘‘पश्चिमी नेपाल में बड़े भूकंप आने का खतरा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिमी नेपाल में पिछले 520 सालों से कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है। इसलिए बहुत सारी ऊर्जा एकत्रित हो गई है और भूकंप उस ऊर्जा को मुक्त करने का एकमात्र माध्यम है।''


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.