PM Modi Dongargarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डोंगरगढ़ पहुंचे हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा कर देशवासियों के खुशहाली की कामना की। प्रधानमंत्री चन्द्रगिरी तीर्थ स्थली में आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन करने जाएंगे।
इसके बाद वे जैन तीर्थ चंद्रगिरी में करीब एक घंटे तक रुकेंगे। जैन आचार्य श्री विद्यासागर महाराज भी डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी में विराजमान हैं। यहां पर 100 करोड़ की लागत से जैन मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।
दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा
शनिवार को दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को अगले पांच साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा- “मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी.” प्रधानमंत्री मोदी ने इसके आगे कहा कि देश की जनता का प्यार और आशीर्वाद उन्हें हमेशा बड़े फैसले लेने की ताकत देता है।