ED raid In Bhilai : छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बार फिर ईडी की टीम ने रविवार को सुबह छापामार कार्रवाई की है। टीम ने शहर के राधिका नगर के पास मैत्री विहार कॉलोनी के तीन घरों में ईडी की टीम ने रेड मारी। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां रेड मारी है उनके तार महादेव बेटिंग एप से जुड़े हुए है। आपको बता दें की तीनों ही परिवार के सभी बच्चे दुबई में काम करते हैं। पिछले कुछ दिनों से इन तीनों ही परिवार के अकाउंट में करोड़ों रुपए डिपॉजिट हुए है। इसके बाद टीम ने एक्शन लिया है।
ईडी की टीम को आशंका है कि इन तीनों परिवार के बच्चे महादेव बेटिंग एप में ही काम करते हैं क्योंकि तीनों ही परिवारों के सभी बच्चे महादेव बेटिंग एप के मुखिया सौरभ चंद्राकर के स्कूल के पुराने मित्र भी है। वही ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है।
दरअसल सुबह-सुबह ही राधिका नगर में भिलाई स्टील प्लांट रिटायर्ड बीएसपी कर्मी श्रीकांत मूसले, रिटायर्ड प्रिंसिपल उननियन और मुस्तफा के घर में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी पहुंचे। इन तीनों के ही घर सुबह से ही पूछताछ और छापे मार कार्यवाही जारी है। आपको बता दें कि यह वही टीम है जो 3 दिन पहले 2 नवंबर को भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी असीम दास उर्फ बप्पा के यहां पहुंचे थे। फिलहाल महादेव बेटिंग एप से जुड़े हम सुराग मिलने की जानकारी भी मिल रही है। हालांकि अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।