Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भाई दूज पर बोलें मुख्यमंत्री बघेल- मेरी बहनें, मेरी शक्ति

रायपुर : आज प्रदेश में भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है. सभी प्रदेशवासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाई दूज की शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्विटर हेंडल पर बहनो के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा मेरी बहनें. मेरी शक्ति



प्रदेश में गोवेर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज मनाया जाता है और गाँव में मातर का त्यौहार भी मनाया जाता है. इसकी बधाई देते हुए सीएम ने लिखा कि “पान खायेन सुपारी मालिक, सुपारी के दुई कोर । तुमन बइठो रंगमहल म, राम राम लेवव मोर। हमर प्रदेश के पारम्परिक तिहार मातर अऊ भाई दूज के जम्मो प्रदेशवासी मन ल गाड़ा गाड़ा बधई अऊ शुभकामना।”

एक पौराणिक मान्यता के अनुसार यमुना ने इसी दिन अपने भाई यमराज की लंबी आयु के लिए व्रत किया था और उन्हें अन्नकूट का भोजन खिलाया था. कथा के अनुसार, यम देवता ने अपनी बहन को इसी दिन दर्शन दिए थे. यम की बहन यमुना अपने भाई से मिलने के लिए अत्यधिक व्याकुल थी. अपने भाई के दर्शन कर यमुना बेहद प्रसन्न हुई. यमुना ने प्रसन्न होकर अपने भाई की बहुत आवभगत की. यम ने प्रसन्न होकर उसे वरदान दिया कि इस दिन अगर भाई-बहन दोनों एक साथ यमुना नदी में स्नान करेगें, तो उन्हें मुक्ति प्राप्त होगी.

इसी कारण से इस इन यमुना नदी में भाई-बहन के साथ स्नान करने का बड़ा महत्व है. इसके अलावा यम ने यमुना ने अपने भाई से वचन लिया कि आज के दिन हर भाई को अपनी बहन के घर जाना चाहिए. तभी से भाई दूज मनाने की प्रथा चली आ रही है. भाई दूज यानी यम द्वितीया पर यमराज को प्रसन्न करने के लिए बहनें व्रत भी रखती हैं.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.