CG Election : जनसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने दिया बड़ा बयान दिया है। रेणुका ने कहा कि केल्हारी जनकपुर तक रेल लाइन नहीं लाई तो राजनीति छोड़ दूंगी। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के बयान से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
भरतपुर सोनहत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा में रही हैं। केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को एक बार फिर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भी दिया था।
गौरतलब है कि इससे पहले भी रेणुका सिंह राजनीति छोड़ने का ऐलान कर चुकीं हैं। उन्होंने 2008 में जनता से वादा करते हुए कहा था कि सूरजपुर जिला नहीं बना तो राजनीति छोड़ दूंगी। आखिरकार तत्कालीन सरकार ने सूरजपुर को जिला बनाया और रेणुका सिंह की लाज बच गई। अब देखने वाली बात होगी कि क्या रेणुका सिंह इस बार जनता से किया वादा पूरा करेंगी या राजनीति से संन्यास लेना पड़ सकता है।