CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा आज यानि 03 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह कल घोषणा पत्र जारी करेंगे। रायपुर में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ियों के मन की बात घोषणा पत्र में होगी
पार्टी की ओर से पहले ही दावा किया गया था कि जो भाजपा का घोषणा पत्र आएगा, वह ‘छत्तीसगढ़ियों के मन की बात होगा। छत्तीसगढ़ का समुचित विकास, जीवन स्तर कैसे बेहतर हो, प्रदेश की आर्थिक उन्नति कैसे हो इन सभी बातों का समावेश छत्तीसगढ़ियों के मन की बात घोषणा पत्र में होगा।
कांग्रेस की बड़ी घोषणाएं
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अब तक 17 घोषणाएं की है। जिसमें किसानों के लिए कर्जमाफी, स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए ऋण माफी, सिलेंडर में 500 रुपये की सब्सिडी, युवाओं के लिए नए उद्योगों की स्थापना के साथ स्कूली शिक्षा जैसी कुल 17 घोषणाएं की गई है।
इन घोषणाओं के जरिए कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा की ओर से अब तक एक भी घोषणा नहीं की गई है जबकि पहले चरण के मतदान को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है। हालांकि अब भाजपा ने घोषणा पत्र जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है।