Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

World Cup 2023: पाकिस्तान ने तोड़ा हार का सिलसिला, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

CWC 2023 :  वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम ने शानदार वापसी की है। आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। लगातार चार मैच में हार के बाद आज की इस जीत के साथ पाक टीम ने अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।


कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेल गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान को 205 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में बाबर ब्रिगेड ने 32.3 ओवर में ही 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें एक बार फिर जिंदा हो गईं। वहीं कि बांग्लादेश पूरी तरह रेस से बाहर हो गया है।

पाकिस्तान के लिए ओपनर फखर जमां ने 74 गेंदों पर सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। वहीं अब्दुल्लाह शफीक ने 69 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। वहीं  बांग्लादेश के लिए तीनों विकेट ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने हासिल किए। बांग्लादेश टीम के बाकी गेंदबाज पाकिस्तान पर दबाव बनाने में असफल रहे। सिर्फ मेहदी हसन ही 3 विकेट ले सके, लेकिन वो मैच नहीं जिता सके।

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पाक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 204 रन पर ही ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 56 रन महमूदुल्लाह ने बनाए। उनके अलावा लिटन दास ने 45 और कप्तान शाकिब ने 43 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन आफरीदी और मोहम्मद वसीम ने 3-3 विकेट झटके। जबकि हारिस रऊफ ने 2 विकेट झटके।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.