Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महासमुंद में निकलेगी जैन समाज की भव्य शोभायात्रा

महासमुंद। सज्जनमणि गुरूवर्या प.पू. शशिप्रभा श्रीजी मसा, प.पू. सम्यगदर्शना श्रीजी मसा की सुशिष्याएं प.पू. संवरबोधि श्रीजी मसा आदि ठाणा 3 के पावन सानिध्य में 27 नवंबर सोमवार कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर जैन समाज द्वारा प्रातः 8:00 बजे जैन मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जैन श्री संघ के सचिव सीए रितेश गोलछा ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा गांधी चौक, सिविल लाइन, नेहरू चौक, कॉलेज रोड होते हुए विवेक वर्धन आश्रम जाएगी। वहां आश्रम ट्रस्ट द्वारा भाता वितरित किया जाएगा।

आश्रम में  परम पूज्य संवरबोधि श्रीजी मसा आदि ठाणा 3 के मुखारविंद से चैत्य वंदन एवम भावयात्रा कराया जायेगा। तत्पश्चात यात्रा नेहरू चौक होते हुए पुन: जैन मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा के समापन के बाद श्री शांतिनाथ भवन में स्वामी वात्सल्य की व्यवस्था जैन श्री संघ की तरफ से रखी गई है। दोपहर को 3.00 बजे सोमवती पूनम के उपलक्ष्य में दादा गुरु की पूजा रखी गई है। पूजा पश्चात गौतम प्रसादी रखी गई है ।

चातुर्मास के दौरान जैन समाज में हुए विविध धार्मिक आयोजन

प.पू. संवरबोधि श्रीजी मसा आदि ठाणा 3 के पावन सानिध्य में इस वर्ष चातुर्मास काल में जैन समाज में बड़े हर्षोल्लास के साथ धर्म आराधना एवम विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। मास क्षमण, सिद्धि तप, वर्षीतप, आयंबिल, सोलह उपवास, अठाई आदि अनेक तप आराधना के साथ सदगुरु का साम्राज्य, धार्मिक म्यूजिकल हौजी, प्रभु की अदालत, नेमीनाथ दादा का जन्म कल्याणक, प्रभु महावीर का निर्वाण कल्याणक, प्रभु संवेदना, योगगुरु ढांकाराम जी का शिविर, पर्युषण महापर्व की आराधना, मन की बातसुरेश भाई के साथ आदि अनेक आयोजन संपन्न हुए। चातुर्मास में पूरे 5 माह तक पूज्य गुरु भगवंतो के मुखारविंद से जिनवाणी के श्रवण का लाभ जैन समाज के श्रावक एवम श्राविकाओं ने लिया।

 आज होगा कृतज्ञता समारोह एवम दर्शनार्थ प्रतिमा का चल अभिषेक

चातुर्मास 2023 के अंतिम चरण में आज सकल जैन श्री संघ महासमुंद में साध्वी भगवंतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु समारोह का आयोजन किया है। इसके साथ  उत्तमचंद जी तारादेवी मालू परिवार की तरफ से परमात्मा की दर्शनार्थ प्रतिमा भराई जा रही है जिसकी चल प्रतिष्ठा एवं प्रभु पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजा का आयोजन भी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.