"राष्ट्र जागरण,धर्म हमारा" इस ध्येय वाक्य को लेकर स्थापित अखिल भारतीय साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम का दसम् अधिवेशन रामलला जन्मभूमि अयोध्या में संपन्न हुआ। आदिकवि वाल्मिकी जयंती पर विगत 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित इस दो दिवसीय अधिवेशन में देश भर से लगभग 300 कवि कवियित्रियों ने शिरकत की। छत्तीसगढ़ प्रांत से वरिष्ठ कवि व व्यंग्यकार रामेश्वर वैष्णव रायपुर सहित बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़,
अंबिकापुर, बरमकेला, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा व विभिन्न जिलों से पधारे कवियों ने काव्यपाठ किया। स्थानीय अयोध्यानगर निवासी कवि बन्धु राजेश्वर खरे ने नारी महत्ता व स्वाभिमान पर आधारित नारी सब पर भारी है शीर्षक हिन्दी कविता का पाठ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, महामंत्री डॉ. अशोक बत्रा एवं सह महामंत्री महेश शर्मा ने उपरना व राम जन्मभूमि मंदिर मॉडल स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया।