महासमुन्द। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत जिले में 2 नवम्बर को नाम वापसी के पश्चात 53 अभ्यर्थी मैदान में होंगे। आज खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से हक्कुम चंद चंद्राकर ने अपना नामांकन वापस लिया। अब विधानसभा क्षेत्र महासमुंद अंतर्गत कुल 20 अभ्यर्थी, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 15 अभ्यर्थी, सरायपाली विधानसभा अंतर्गत कुल 08 अभ्यर्थी और बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 10 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में होंगे।
गुरुवार को नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों को निवार्चन प्रतीक चिन्हां का आबंटन किया गया। विधानसभावार रिटर्निंट ऑफिसर की मौजूदगी में विधिवत आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से डॉ. रश्मि चंद्राकर इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, योगेश्वर राजू सिन्हा भारतीय जनता पार्टी को कमल, अशवंत तुषार साहू जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में हल जोतता किसान, संजय कुमार यादव आम आदमी पार्टी को झाड़ू, भुनेश्वरी सतनामी जनता कांग्रेस को सिलाई की मशीन, डेजी रानी नेताम गोड़वाना गणतंत्र पार्टी को आरी, राम शरण टंडन पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड को बैटरी टार्च, अशोक कश्यप छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी को टीलर,
रंजीत चंद्राकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बॉसुरी, पंकज साहू स्वाभिमान पार्टी को कैंची, गणेश राम ध्रुव निर्दलीय को बाल्टी, चंचल वाणी राष्ट्रीय जनसभा पार्टी को नारियल फार्म, जागेश्वर (जुगनु) चंद्राकर निर्दलीय को कुऑ, जय कोसरिया निर्दलीय को अलमारी, किरण पवन धृतलहरे निर्दलीय को हीरा, हर्मेन्द्र कुमार जांगड़े निर्दलीय को गन्ना किसान, गंगुराम ठाकुर निर्दलीय को कांच का गिलास, चंद्र प्रकाश ढीढी सर्व आदि दल को एयर कन्डीशनर, योगेश कुमार ठाकुर निर्दलीय को गुब्बारा एवं बृजलाल ठाकुर निर्दलीय को हारमोनियम प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है।
इसी तरह खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से अलका चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी को कमल, द्वारिकाधीश यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, रेखराम बाघ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में हल जोतता किसान, नीलम ध्रुव आम आदमी पार्टी को झाड़ू, प्रेमलाल मलिक जनता कांग्रेस को स्टम्प्स, गेंद लाल डडसेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को छड़ी, बुधयारिन साहू राईट टू रिकाल पार्टी को प्रेशर कुकर, नैनसिंग ठाकुर भारतीय चेतना शक्ति पार्टी को बॉसुरी, याकुबखान पाशा नेशनल यूथ पार्टी को कैल्कूलेटर, सुफल साहू बहुजन समाज पार्टी को हाथी, साखाराम बरिहा निर्दलीय को अलमारी, ईश्वर मारकंडे निर्दलीय को नारियल फार्म, चम्पालाल पटेल निर्दलीय को कैंची, सुखनदंन देशकर निर्दलीय को हरी मिर्च एवं संतोष कुमार बंजारे को गन्ना किसान प्रतीक आबंटन किया गया है।
बसना विधानसभा क्षेत्र से सम्पत अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी को कमल, देवेन्द्र बहादुर सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, डॉ. अनामिका पाल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में हल जोतता किसान, रामेश्वर चौहान आजाद जनता पार्टी को नागरिक, सदानंद साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बॉसुरी, जगदीश सिदार हमर राज पार्टी को बाल्टी, सुनील कुमार सोनवानी जनता कांग्रेस को गन्ना किसान, अजय रात्रे गोड़वाना गणतंत्र पार्टी को आरी, अरविंद प्रधान निर्दलीय को कप और प्लेट एवं प्रहलाद बरिहा निर्दलीय को बैटरी टार्च प्र्रतीक चिन्ह आबंटन किया गया है।
सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से सरला कोसरिया भारतीय जनता पार्टी को कमल, चातुरी नंद इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, किस्मत लाल नंद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में हल जोतता किसान, जयनारायण किशोर बहुजन समाज पार्टी को हाथी, बिरीतिया चौहान हमर राज पार्टी को बाल्टी, सरिता चौहान जनता कांग्रेस को गन्ना किसान, ममता मधुकर बली राजा पार्टी को गैस सिलेण्डर एवं अजीत (डोलचंद) चौहान निर्दलीय को दो पत्ती प्रतीक चिन्ह आबंटन किया गया है।