Chhath Puja 2023 : छठ पूजा में श्रद्धालु आज अस्ताचल सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे। वे नदियों, पोखरों, और तालाबों पर भगवान सूर्य की आराधना करेंगे। छठ घाट पर बड़ी संख्या में लोग और व्रती छठ को समर्पित लोक और पारंपरिक गीत गाते हुए एकत्रित होंगे। कल छठ पूजा का दूसरा और अंतिम अर्घ्य दिया जाएगा, जिसमें लोग उगते हुए सूर्य की आराधना करेंगे।
व्रती और परिवार के लोग छठ पूजा का प्रसाद जैसे ठेकुआ, खजुरिया, कसार, कचवानिया और अन्य चीजें अपने घर पर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ये विशेष पकवान हैं, जो कि मौसमी फलों के साथ सूर्य देव को अर्घ्य के रूप में चढ़ाया जाएगा। चार दिनों का यह महापर्व कल सुबह के अर्घ्य के बाद संपन्न हो जाएगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छठ पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘’छठ पूजा के पावन पर्व पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूँ। छठ पूजा सूर्यदेव की आराधना करने के साथ ही जलस्रोतों की पूजा करने का अवसर भी है। प्रकृति से जुड़ा यह पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम विकास और पर्यावरण का संतुलन बनाकर आगे बढ़ने का संकल्प लें।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर अपने सभी परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय छठी मइया!”