Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सीएम बघेल ने खाए कुश के सोंटे, कहा- गृह लक्ष्मी योजना हमने शुरू की…

 भिलाई : मुख्यमंत्री बघेल गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल होने दुर्ग जिले के जंजगिरी में पहुंचे। वहां उन्होंने पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कुश के सोंटे भी खाए। ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोंटे का प्रहार किया। इस दौरान सीएम भूपेश गोंड समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। बता दें कि सीएम बघेल हर साल गौरा-गौरी पूजा में शामिल होने जंजगिरी जाते हैं और परंपरा अनुसार सोंटे भी लगवाते हैं।


सीएम भूपेश बघेल ने गृह लक्ष्मी योजना पर भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि हम लोग तो गारंटी देते जा रहे हैं और लक्ष्मी पूजा के लिए बचा कर रखे थे। लक्ष्मी पूजा के दिन हमने छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना हमने शुरू की। तैयारी हमारी पहले से थी। भाजपा झांसे में आ गई तो मैं क्या करूं।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम बघेल ने कहा, चुनाव तक आएंगे उसके बाद कभी आएंगे नहीं। कोरोना में क्या तकलीफ हुई कभी पूछे नहीं। यहां के किसानों और आदिवासियों को क्या तकलीफ हुई कभी पूछे नहीं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.