Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जब सलिहाभांठा स्कूल के बच्चों ने गांव में लगाया हटरी, अजब- गजब प्रयोग

देवराज साहू.

पटेवा । प्राथमिक शाला सलिहाभांठा के बच्चों द्वारा हटरी लगाया गया। इस हटरी में बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वयं से तैयारी करते हुए हटरी के लिए सामानों की व्यवस्था कर हटरी में बेचा। इस हटरी में शाला के सभी बच्चों ने अपना दुकान लगाया। कुछ बच्चों ने समूह में तो कुछ ने अकेले ही अपना दुकान सजाया था। 


इसमें बच्चों के द्वारा अपने बाड़ी की सब्जी, आलू-प्याज, श्रीआंवला, मूंगफली, गुपचुप, भेल, भजिया, लड्डू, बिस्किट, नड्डा आदि का दुकान लगाए थे। गांव के लोगों ने इस हटरी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और जमकर खरीददारी किए। बच्चों की मेहनत से एकत्रित देशी करेला, खेकसी, श्रीआंवला जल्द ही बिक गया। 


बच्चों की दुकानों से पूरा सामान बिक जाने के बाद भी गांव के लोगों का इस हटरी में आना जारी रहा। लोग बड़े ही उत्साह के साथ बच्चों के साथ मोलभाव करते दिखे। बच्चे भी मजे के साथ हिसाब-किताब में जुड़े रहे। हटरी के समापन पर बच्चे अपनी मेहनत का फल पाकर बड़े खुश लग रहे थे। 

साथ ही पालक भी अपने बच्चों की इस तन्मयता को देखकर काफी उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। सभी ने इस आयोजन की खूब सराहना किए और इस तरह के नवाचार आगे करते रहने की बच्चों को प्रोत्साहित किए। इस हटरी को सफल बनाने में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पिरीत राम साहू, पंचराम ध्रुव, भोजराम साहू, अभिषेक दीवान, दौलत दीवान, दुलारू राम यादव के साथ ही पालकों एवं गांव के लोगों का भरपूर सहयोग रहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.