AP Train Accident: आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है और 29 यात्री घायल हैं. इस बीच प्रधानमंत्री कार्यलाय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
रेल मंत्री की मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा था कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2.5 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
विजयनगरम सरकारी अस्पताल इलाज जारी
बता दें कि रविवार शाम को आंध्र प्रेदश के अलमांडा और कंटाकापल्ले खंड के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने से बड़ा हादसा हो गया है. जयनगरम में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद घायलों का इलाज विजयनगरम सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.