Kerala blasts: कलामासेरी के कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट में मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 2 हो गयी है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा कि " धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है, जिसमें एक महिला 90 प्रतिशत तक जल गई थी, जिसने दम तोड़ दिया.
मंत्री ने कहा कि राज्य के इडुक्की जिले के थोडुपुझा की मूल निवासी तिरपन वर्षीय कुमारी की इस घटना में गंभीर रूप से जलने के कारण मौत हो गई.
जॉर्ज ने शाम को कहा कि सुबह हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 52 अन्य घायल हो गए. 52 में से 18 लोग आईसीयू में थे और उनमें से 5 की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा, छह में से तीन - जिनमें एक 12 वर्षीय बच्चा और कुमारी शामिल हैं - 90 प्रतिशत से अधिक जले हुए थे।
एक शख्स ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए सरेंडर भी किया है. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की. उन्होंने NIA और NSG को जांच के निर्देश दिए हैं.