Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

EVM हैकिंग से बचाने के लिए मतदान के दौरान इंटरनेट सेवा बंद कराकर चुनाव कराया जाए : रोटी पार्टी

 रायपुर : रोटी पार्टी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाएं है। उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर 2023 का अवलोकन करें जो भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को दिया गया है जिसमे उल्लेखित है कि भारत वाचन आयोग नई दिल्ली आगामी पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव व लोक सभा चुनाव में EVM हैकिंग प्रक्रिया से बचने के लिए मतदान प्रक्रिया के दौरान इंटरनेट सेवा बंद कराकर चुनाव कराया जाए। 


जिससे कि EVM हैकिंग की संभावना को पूरी तरह से बंद किया जाए हमने आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इस संबंध में एक अनौपचारिक चर्चा की जिसमे हमारे द्वारा यह बताया गया कि EVM में छेड़-छाड़ कर के वोट को हैक किया जा सकता है ईसलिए इंटरनेट सेवा बंद कराकर आगामी विधानसभा चुनाव कराया जाए जिससे चुनाव आचार संहिता का पालन भी ठीक से किया जा सके.

 मेरे द्वारा इस विषय पर प्रश्न उठाने का परिणाम यह है कि अब चुनाव आयोग मेरे पार्टी के पंजियन को जिसका आवेदन क्रमांक-56/263/2021-2022pps1 है कि पूर्ण कार्रवाई होने के पश्चात पंजीयन सर्टिफ़िकेट व चुनाव चिह्न आज तक आवंटित नहीं की वर्तमान में बिना इंटरनेट बंद कराकर चुनाव कराना यह स्वच्छ निर्वाचन प्रक्रिया का बिलकुल उल्लंघन है तथा निर्वाचन आयोग खुद 9 अक्टूबर को प्रेस वार्ता के पाँच राज्यों में चुनाव कि घोषणा की परंतु इस मुख्य विषय पर चुप्पी साधी रही चुनाव आयोग EVM हैकिंग की प्रक्रिया में ख़ुद शामिल हैं। तथा एक विशेष राजनैतिक पार्टी के पक्ष में खड़ा है अगर इंटरनेट सेवा बंद कराकर चुनाव नहीं हुआ तो चुनाव बाद एक रेडीमेड रिज़ल्ट देशवासियों को मिलेगा

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.