Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Bihar train accident: पटरी से उतरी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 6 की मौत और 100 से ज्यादा घायल

 Bihar train accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा हुआ है। दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात लगभग 9.45 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने अभी तक छह लोगों के मरने की पुष्टि की है। वहीं रेलवे सूत्रों ने बताया कि 12 से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसे में करीब 100 की संख्या में यात्री घायल हुए हैं। रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मी राहत बचाव में जुटे हुए हैं।


 

दुर्घटना की सूचना पर डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज सहित ब्रह्मपुर थाने की पुलिस राहत और बचाव कार्य को मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है। आम लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं।  रेल सूत्रों ने बताया कि बक्सर से खुलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में चल रही थी। रेल सूत्रों ने बताया कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप प्वाइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन तेज झटके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुर पश्चिमी गुमटी के समीप तेज आवाज के साथ ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होकर पलट गए। पलभर में डिब्बे में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। रात होने के बाद भी रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उस ओर दौडे और इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी।

रेल हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग और पटना जिला प्रशासन भी देर रात हरकत में आ गया। पटना के दो बड़े अस्पतालों में जिला प्रशासन की तरफ से बेड सुरिक्षत रखने के निर्देश जारी कर दिए गए। सिविल सर्जन के साथ ही पीएमसीएच और आईजीआईएमएस प्रशासन को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में 25 बेड फिलहाल सुरिक्षत रखे गए हैं। वहीं आईजीआईएमएस में भी रेल हदसे में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए बेड रिजर्व कर दिया गया है। इसके अलावा यदि जरूरत पड़ी तो राजधानी के अन्य अस्पतालों में भी इलाज के इंताजम रखे गए हैं।    

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.