सिमगा। आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से पुलिस अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए गंभीर हो गई है। तस्करी या नशे के सामानों के परिवहन को रोकने जहाँ मुख्य मार्गो में वाहनों की जाँच हो रही है तो वही जुआ, सट्टा जैसे आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में सिमगा पुलिस को बड़ी कमयाबी मिली है।
जानकारी के मुताबिक़ यहाँ पुलिस ने एक भाजपा नेता अनिल पांडे के आवास में छापेमारी कर बड़े जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है। दबिश के दौरान करीब 24 जुआरी दांव लगाते पुलिस के हत्थे चढ़े गए। उनके पास से करीब 11 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल और बाइक भी जब्त किया है। बहरहाल पुलिस अब सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।
आरोपी जुआरियों के नाम-