रायपुर। त्योहारी सीजन और चुनाव की आचार संहिता के बीच रायपुर में आयकर विभाग ने दबिश दी है। आईटी की आधा दर्जन से ज्यादा बनाई गई टीम ने सदर बाजार के ज्वेलर्स और उनके ठिकानों पर दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के अरिहंत ज्वेलर्स, एएम ज्वेलर्स, राजधानी ज्वेलर्स में आयकर की टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार पारस ज्वेलर्स जगदलपुर में भी छापा मारा गया है।
अरिहंत ज्वेलर्स के संचालक उत्तम गोलछा के सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप समेत शैलेंद्र नगर स्थित घर पर भी आयकर की टीम जांच पड़ताल कर रही है। उत्तम गोलछा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष के पद पर है।
वहीं एएम ज्वेलर्स के मालिक सुनील पारख और सप्रे शाला स्कूल के सामने स्थित राजधानी ज्वेलर्स मालिक संजय पारख के वालफोर्ट स्थित घर पर टीम ने दबिश दी गई है।