Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

World Cup 2023 में भारत की लगातार चौथी जीत, कोहली ने शतक ठोक, जडेजा से सरेआम मांगी माफी

World Cup 2023 : भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप  में जीत का चौका लगा दिया है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर पुराना हिसाब किया. इस मैच में टीम इंडिया ने पूरी तरह से विरोधी टीम पर दबदबा बनाए रखा, फिर चाहे बात बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी की. टीम इंडिया की जीत से ज्यादा चर्चे हैं तो विराट कोहली  के, जिन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेल मेगा इवेंट में अपना अंदाज बिखेरा. लेकिन सेंचुरी ठोकने के बाद उन्होंने टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा  से माफी मांगी है.


विराट कोहली ने एकतरफा मैच में अपने शतक की बदौलत रोमांच पूरी तरह से भर दिया. एक समय ऐसा आया जब सभी को लगा कि विराट अपने शतक से चूक जाएंगे. लेकिन कोहली ने एक के बाद एक समझदारी भरे शॉट्स खेल सेंचुरी पूरी की और मैदान शोर से गूंज उठा. रन मशीन को इस शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. इस शतक से पहले अवॉर्ड के हकदार स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा थे. जडेजा ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एक बेहतरीन कैच पकड़ा और दो अहम विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी थी. शतक के बाद जब विराट कोहली अवॉर्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने जडेजा से इसके लिए माफी मांगी. विराट कोहली के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 257 रन के लक्ष्य को महज 41.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया.


विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘जड्डू से इसे लेने के लिए माफी चाहूंगा. मैं एक बड़ा योगदान देना चाहता था. मैंने विश्व कप में कुछ अर्द्धशतक बनाए हैं, लेकिन वास्तव में मैं उन्हें बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया. मैं बस इस बार खेल खत्म करना चाहता था और अंत तक टिके रहना चाहता था. जो मैंने टीम के लिए वर्षों से किया है. मैं शुबमन से कह रहा था, अगर आप इस स्थिति के बारे में सपने देख रहे हैं तो आप बस सो जाएंगे. आप यह नहीं सोचेंगे कि यह वास्तविक है. यह शुरुआत मेरे लिए सपने की तरह थी. पहली चार गेंदें, दो फ्री-हिट, एक छक्का और एक चौका.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.