Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी?

IND vs PAK, ODI World Cup: भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी बड़े त्योहार की तरह होता है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के दौरान स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शक मौजूद रह सकते हैं. दोनों ही टीमों के लिए अब तक विश्व कप का सफर एक सा रहा है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं. भारत ने जहां ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया तो वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को शिकस्त दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले पांच वनडे में से भार ने 4 जीते हैं. दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अबतक 7 मैच हुए हैं और सभी भारत ने जीते हैं.


भारत के लिए अच्छी बात ये है कि शुभमन गिल जो डेंगू के कारण वर्ल्ड कप 2023 के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे. वो अब रिकवर हो चुके हैं और उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना है. अहमदाबाद पहुंचने के बाद गिल ने बैटिंग का अभ्यास किया है. अगर वो किसी कारण से नहीं खेलते हैं तो फिर ईशान किशन ओपनिंग करेंगे. ईशान का हालिया रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा है. उन्होंने विश्व कप से पहले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकल में हुए मैच में 82 गेंद में 81 रन की पारी खेली थी. यानी वो नई गेंद से शाहीन शाह अफरीदी का सामना कर सकते हैं. मोहम्मद शमी भी खेल सकते हैं.

शाम को अहमदाबाद में ड्यू (ओस) हो सकती है. इसका मतलब साफ है कि जो टीम पहले बैटिंग करेगी, वो ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगी. भारत-पाकिस्तान का मैच काली मिट्टी की पिच पर हो सकता है. अब तक विश्व कप में अहमदाबाद में एक ही मैच हुआ है, जिसमें न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया था. उस मैच में रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने नाबाद शतक ठोके थे. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच में भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है.

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.


वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.