रायपुर : होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, रामकुंड, रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी, आयुष मंत्रालय ,भारत सरकार ,नई दिल्ली के मार्गदर्शन एवं छत्तीसगढ़ शासन, नगर निगम के सहयोग से आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक स्वच्छता ही सेवा कैंपेन 2023 के अंतर्गत रामकुंड स्थित आमा तालाब घाट के चारों तरफ सफाई अभियान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिलीप मुकुंद पिंपले के नेतृत्व में किया गया।
अभियान में नगर निगम जोन कमिश्नर द्वारा सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अभियान में महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉक्टर निर्मल भोई, कोऑर्डिनेटर डॉ योगेश श्रीवास्तव, प्रोफेसर डॉ राजश्री शुक्ला, डॉ, संजय पांडे , डॉ सोनल केला,डॉ विनोद श्रीवास्तव, डॉ योगिनी पंड्या, डॉ तरुण होता,डॉ हर्षिता मेहता, डॉ बद्री प्रसाद त्रिपाठी, डॉ रूद्र साहू, शरद सोनी, सर्वज्ञ शुक्ला, लक्ष्मीकांत शर्मा, सुनीता सोनी, अनुसूया यदु, दिनेश पटेल, कपिल देवदास, अरुण साहू, त्रिलोक ध्रुव, थानवर निषाद एवं समस्त अस्पताल स्टाफ ,ऑफिस स्टाफ, इंटर्न डॉक्टर एवं समस्त छात्र-छात्राएं ने इस अभियान में अपनी सेवा प्रदान की एवं स्वच्छता शपथ भी ग्रहण की।
Campaign Coordinator - Dr Yogesh Shrivastava