Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ऐतिहासिक फैसला, सभी कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातीय जनगणना- राहुल गांधी

Document Thumbnail

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. राहुल ने कहा कि आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 4 घंटे तक जातिगत जनगणना पर चर्चा हुई. कांग्रेस की कार्य समिति ने एक निर्णय लिया है, हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी निर्णय लिया है कि वे भी अपने राज्यों में जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे.



राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यसम‍ित‍ि की बैठक में जात‍िगत जनगणना पर हमारी चर्चा हुई और सबने इसका समर्थन किया. कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री भी अपने राज्‍यों में जात‍ि आधार‍ित गणना का काम कराएंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ''कांग्रेस अध्यक्ष ने और हमारी सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और भाजपा को इसे करवाने पर भी ज़ोर डालेंगे. अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है. INDIA गठबंधन इसका समर्थन करेगा.''


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.