रायपुर: एआईसीसी की महासचिव प्रियंका गांधी 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगी। जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी दुर्ग जिले के 6 कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगी।
दूसरे चरण में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के नाम तय होने बाद अब नामांकन की तैयारी शुरू हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र की सीटों में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन दाखिल किये जा रहे हैं। हाईप्रोफाइल बड़े नेता पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नामांकन के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ पहुंचेंगी। उनके दौरे के संबंध में पूरा प्रोग्राम भी तय किया जा चुका है।