Election 2023 : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक आज राजधानी दिल्ली में होनी है। इस बैठक में प्रदेश की कई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में करीब 100 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि 65 मौजूदा विधायक और 15 पूर्व विधायकों को पार्टी की पहली सूची में जगह मिल सकती है। इसके साथ ही पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में वचन पत्र को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। वहीं मतदाताओं को लुभाने और अपने पक्ष में करने एक लिए पार्टी 11 घोषणाओं समेत कई नई घोषणाएं भी ला सकती हैं।
150 नाम हो सकते हैं फाइनल
दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज पहली सूची को हरी झंडी मिल सकती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पहली लिस्ट जारी करने सहित प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में पहली सूची में तय नामों पर अंतिम मोहर लग सकती है.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज 150 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय हो सकता है. माना जा रहा है कि पार्टी पहली लिस्ट में 150 या 150 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पहली सूची में लगातार हारने वाली 66 विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ लगातार जीतने वाली सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों की एक साथ घोषणा की जाएगी.