Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर ED की छापेमारी, एक्साइज पॉलिसी केस में चल रही है तलाशी

आज सुबह  बुधवार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है। ईडी टीम आप नेता के घर तलाशी ले रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई दिल्ली एक्साइज घोटला मामले को लेकर की जा रही है।


दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में दाखिल किए गए आरोपपत्र में 3 जगह पर आप नेता का नाम सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई लगभग 1 घंटे से चल रही है। एजेंसी के आला अधिकारी उनके घर की तलाशी ले रहे हैं।

बता दें कि इसी साल मई महीने में दिल्ली आबकारी नीति मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी ने इस कार्रवाई में संजय सिंह के करीबियों के घर भी छापा मारा था। बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.