Chhattisgarh Assembly Elections : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव तारीख (7 और 17 नवंबर) की घोषणा हो चुकी है। चुनावी रण जीतने के लिए पार्टियों ने जोर शोर से तैयारियां करना शुरू कर दिया है। राजनैतिक पार्टियां लिस्ट जारी कर अपने कैंडिडेट घोषित कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में चुनाव लड़ने वाली पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपने प्रत्याशी घोषित किए है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें से 16 विधानसभा सीटों में अपने प्रत्याशी उतारे है। प्रदेश में होने वाले दो चरणों के लिए पहले चरण के मतदान में 20 में से 16 सीटों पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) चुनाव लड़ेगी।
दो चरणों में होना है चुनाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने है। इनमें 7 नवंबर को और 17 नवंबर की तारीख निर्वाचन आयोग ने मतदान के लि घोषित की है। वहीं, इसके परिणाम 3 दिसंबर के दिन होने है। प्रदेश में कई पार्टियां अपनी किस्मत आजमा रही है। इसमें से मुख्य टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मानी जा रही है।