रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में राजनैतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी ताकत लगा रही हैं।
इसी बीच दंतेवाड़ा जिले के बारसूर ब्लॉक अध्यक्ष अमुलकर नाग को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी छविंद्र कर्मा के विरोध मे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन दाखिल महंगा पड़ गया। जिला कांग्रेस कमेटी ने अमुलकर नाग के इस कदम को पार्टी अनुशासन के खिलाफ माना और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।