Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स के नौवें दिन यानी 2 अक्टूबर की शुरुआत रोलर स्केटिंग में मेडल जीतकर की. भारतीय टीम को यह मेडल महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में मिला. भारत की पुरुष टीम ने भी स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत के कुल मेडल की संख्या 55 हो गई है.
एशियन गेम्स के नौवें दिन यानी 2 अक्टूबर, सोमवार को संजना, कार्तिका, हीरल और आरती की टीम ने भारत को पहला मेडल दिलाया. भारतीय महिला टीम स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस 4 मिनट 34.86 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रही. इस तरह भारतीय महिला टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला.
भारतीय महिला टीम के इस प्रदर्शन के कुछ देर बाद ही पुरुष टीम ने भी स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में ही ब्रान्ज मेडल जीत लिया. आर्यन पाल, आनंद कुमार, सिद्धांत और विक्रम की चौकड़ी ने 4 मिनट 10.1298 सेकंड के साथ यह मेडल अपने नाम किया.
सोमवार के इन दो पदकों के साथ ही एशियन गेम्स 2023 में भारत के कुल 55 पदक हो गए हैं. इनमें 13 गोल्ड मेडल शामिल हैं. भारत के 13 गोल्ड के साथ-साथ 21-21 सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. मेजबान चीन 136 गोल्ड समेत कुल 248 मेडल लेकर मेडल टैली में पहले नंबर पर बना हुआ है.