Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Asian Games 2023. Show all posts
Showing posts with label Asian Games 2023. Show all posts

Asian Games के खिलाड़ियों से मिले PM मोदी, एथलीटों ने किया है रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

No comments Document Thumbnail

 Asian Games 2023 :  चीन के हांगझोउ में भारत खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कुल 107 मेडल जीते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मिले। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इससे पता चलता है कि हमारी दिशा और दशा दोनों ठीक है।


भारतीय खिलाड़ियों ने चीन के हांगझोउ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से भारत ने एशियन गेम्स का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत ने इस बार कुल 107 पदक जीते, जिसमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।

भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ ही भारत ने पिछले एशियन गेम्स में जीते संख्या को पीछे कर दिया। भारत ने इससे पहले एशियन गेम्स 2023 में कुल 70 पदक जीते थे। चीन ने कुल 383 पदक जीते और पहले नंबर पर रहा।

19वें एशियाड में भारत ने घुड़सवारी और बैडमिंटन (पुरुष एकल) जैसे खेलों में इतिहास रचा। अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति, सुदीप्ति हजेला और हृदय विपुल की भारतीय टीम ने टीम ड्रेसेज स्पर्धा में 209.205 का स्कोर बनाकर 41 वर्षों में घुड़सवारी में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। टॉप शटलर एचएस प्रणय ने बैडमिंटन में मेडल जीतते हुए कमाल कर दिया।


Asian games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, एशियाई खेलों में जीता Gold

No comments Document Thumbnail

 Asian games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के पुरुष हॉकी फाइनल में जापान को हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा कर लिया है। भारत ने जापान को खिताबी मुकाबले में 5-1 से हराया। वहीं भारत ने एशियाई खेलों में 9 साल बाद गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भारत ने 2014 में इंचियोन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।


इसके साथ ही भारत का एशियाई खेलों में ये चौथा गोल्ड मेडल है। वहीं भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। भारतीय टीम अब 1966. 1998. 2014 और 2023 में गोल्ड मेडल जीत चुकी है, जबकि 9 सिल्वर मेडल और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। 

वहीं मुकाबले की बात करें तो, जापान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। दूसरे क्वार्टर में मनप्रीत सिंह ने मैच का पहला गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच का पहला गोल 25वें मिनट में हुआ। वहीं दूसरा गोल हरमनप्रीत ने किया भारत के लिए तीसरा गोल अमित रोहिदास ने किया।  

इसके बाद भारत ने चौथे क्वार्टर में भी दो गोल किए। पहले 48वें मिनट में अभिषेक ने शानदार फील्ड गोल दागा। हालांकि, सेरेन तनाका ने 51वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर 4-1 कर दिया। फिर हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन गोल करके भारत 5-1 से बेहतरीन जीत दिलाई। 

Asian Games 2023: रोलर स्केटिंग में चमका भारत, पुरुष और महिला टीम ने जीता पदक

No comments Document Thumbnail

 Asian Games 2023:  भारत ने एशियन गेम्स के नौवें दिन यानी 2 अक्टूबर की शुरुआत रोलर स्केटिंग में मेडल जीतकर की. भारतीय टीम को यह मेडल महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में मिला. भारत की पुरुष टीम ने भी स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत के कुल मेडल की संख्या 55 हो गई है.


एशियन गेम्स के नौवें दिन यानी 2 अक्टूबर, सोमवार को संजना, कार्तिका, हीरल और आरती की टीम ने भारत को पहला मेडल दिलाया. भारतीय महिला टीम स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस 4 मिनट 34.86 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रही. इस तरह भारतीय महिला टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

भारतीय महिला टीम के इस प्रदर्शन के कुछ देर बाद ही पुरुष टीम ने भी स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में ही ब्रान्ज मेडल जीत लिया. आर्यन पाल, आनंद कुमार, सिद्धांत और विक्रम की चौकड़ी ने 4 मिनट 10.1298 सेकंड के साथ यह मेडल अपने नाम किया.

सोमवार के इन दो पदकों के साथ ही एशियन गेम्स 2023 में भारत के कुल 55 पदक हो गए हैं. इनमें 13 गोल्ड मेडल शामिल हैं. भारत के 13 गोल्ड के साथ-साथ 21-21 सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. मेजबान चीन 136 गोल्ड समेत कुल 248 मेडल लेकर मेडल टैली में पहले नंबर पर बना हुआ है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.