Agniveer: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना जांबाज सैनिकों का अपमान करने के लिए बनाई है। अग्निवीरों की शहादत को मानने से भाजपा इनकार कर देती है और इसके बाद उनके परिवारों को न तो पेंशन मिलती है, न ही कोई अन्य लाभ मिलता है। राहुल ने इस पोस्ट के साथ सियाचिन में ड्यूटी पर जान गंवाने वाले अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण की तस्वीर भी शेयर की।
भारतीय सेना ने राहुल के इस पोस्ट पर तो कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन X पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण के परिवार को एक करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद की जाएगी। सेना ने लिखा कि सोशल मीडिया पर कई गलत मैसेज लिखे जा रहे हैं। इसलिए यहां साफ करना जरूरी है कि मृतक सैनिक के परिवार को नियमों के मुताबिक उपयुक्त आर्थिक सहायता दी जाती है।
पिता बोले- 20 अक्टूबर को बेटे से आखिरी बार बात की
अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण का पार्थिव शरीर आज उनके आवास पर लाया जाएगा। अक्षय के पिता लक्ष्मण गवाते ने बताया- अक्षय पढ़ने में बहुत होशियार था। उसने बीकॉम की पढ़ाई की थी और आर्मी में भर्ती होना चाहता था। 20 तारीख को उससे आखिरी बार मेरी बातचीत हुई थी। तब उसने मेरी और अपनी मां की तबीयत के बारे में पूछा था। उसने कहा था कि मेरा सबकुछ ठीक है।