दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने पाटन से नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के पूर्व विजय बघेल ने मीडिया के सामने कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी।
इस बार जनता कांग्रेस को धरातल पर लाएगी। भाजपा उम्मीदवार बड़ी संख्या में जीतेंगे और एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी। पाटन की जनता इस बार चाचा नहीं भतीजे को जीताएगी।
सोमवार को पाटन से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से भाजपा के प्रत्याशी ललित चन्द्राकर, जनता कांग्रेस से निशा कुमार साहू, बहुजन समाज पार्टी से ईश्वर कुमार निषाद, जोहार छत्तीसगढ़ से कामेश्वर प्रसाद, कांग्रेस से अरूण वोरा, भाजपा से गजेन्द्र यादव, निर्दलीय जार्ज खेस, ईजराईल खान ( शाहजादा) ने नामांकन फार्म लिया।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ महतारी से धु्रव कुमार सोनी (लंगूर सोनी), जनता कांग्रेस से मोहम्मद जहीर, कांग्रेस से मुकेश चन्द्राकर, भाजपा से रीकेश सेन, निर्दलीय निटेश गेन्द्रे, जोहार छत्तीसगढ़ से योगेश्वर साहू, जनता कांग्रेस से दिवाकर भाटी, कांग्रेस से करीम खान, बहुजन समाज पार्टी से दिनेश शिन्दे, समाजवादी से सुबेदार सिंह, जोहार छत्तीसगढ़ से मधुकान्त ने नामांकन पत्र खरीदे।
निर्दलीय उमेश कुमार, छत्तीसगढ़ महतारी से राजेन्द्र बघेल, निर्दलीय विजय बघेल, निर्दलीय हैदर भाटी, बसपा से संतोष कुमार बंजारे, कांग्रेस से राम कुमार सुर्यवंशी, जोहार छत्तीसगढ़ से अरूण कुमार वैध्यकर और पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड कौशल्या नारंग के नाम शामिल हैं।